श्री आई माताजी महोत्सव में लगा श्रद्धालुओं का तांता

जीतू भाई का भव्य स्वागत

मुंबई। साकीनाका के मोहली विलेज स्थित श्री आई माताजी मंदिर में आयोजित भादवा सूदी बीज महोत्सव में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक चले इस महोत्सव में समाज के करीब दस से बारह हजार लोगों के आने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सीर-वी समाज विकास मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव में सभी श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भादवा सूदी बीज महोत्सव का आयोजन साकीनाका के मोहली विलेज में स्थित श्री आई माताजी मंदिर में किया गया है। पिछले 18 वर्षो से चल रहे इस महोत्सव में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ समाज सेवक जीतेंद्र चौधरी उर्फ जीतू भाई ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस अवसर पर सीर-वी समाज विकास मंडल द्वारा जीतू भाई को पुष्पहार व शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। श्री आई माताजी के महापर्व में आए समाज के लोगों से जीतू भाई ने अपील किया की समाज के लोग एक मंच पर आएं और अपनी ताकत को बढ़ाएं। बताया जाता है कि सीर-वी समाज विकास मंडल द्वारा आयोजित 18वां महोत्सव में श्रद्धालुओं ने जमकर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया।

मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा की करीब 10 से 12 हजार लोग भंडारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा की श्री आई माताजी जय अंबे माता की अवतार हैं। इस लिहाज से वो हमारी पूजनीय हैं। चौधरी ने बताया की हमारे यहां महोत्सव के दौरान प्रसाद वितरण के अलावा महाभंडारा का आयोजन भी किया गया।

वहीं मंडल के उपाध्यक्ष पोमाराम चौधरी ने बताया की महोत्सव के दौरान श्री आई माताजी मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। मंडल के सचिव ने कहा की यहां समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के जमा होने से यहां का माहौल मेले जैसा बन गया था। जबकि मंडल के कोषाध्यक्ष ने बताया की भादवा सूदी बीज महोत्सव में महिला, पुरूषों के अलावा इस सदी के युवा पीढ़ी भी माताजी की वंदना म लगे हुए हैं।

 933 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *