संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) नतीजे आए हुए करीब दो हफ्ते होने जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है। दोनों ही पार्टियों की तरफ से मुख्यमंत्री को लेकर दावे किए जा रहे हैं। इस बीच, मुंबई में ठाकरे आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackrey) की तस्वीर के साथ लिखा गया है- मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री। यह पोस्टर कथित तौर पर शिवसेना के कॉर्पोरेटर हाजी हलीम खान की तरफ से लगवाया गया है।
323 total views, 1 views today