संवाददाता/ लातुर। शिवसंपर्क अभियान के तहत शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के आदेश पर मुंबई से शिवसैनिकों का काफिला मराठवाडा के किसानों की समस्या व उनकी परेशानियों को जानने के लिये पहुंचा। इस काफिले में कुर्ला विधायक मंगेश कुंडालकर, नगरसेवक एवं बेस्ट समिती के अध्यक्ष अनिल कोकील, नगरसेवक दत्ताराम पोंगडे ने भिसे-वाघोली तालुका लातूर में एक माह पूर्व आत्महत्या कर चुके किसान परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिया।
इस मौके पर शिवसैनिकों का काफिला आत्महत्या कर चुके किसान की 21 वर्षीय बेटी शीतल व्यंकट वायल को शिवसेना की तरफ से आर्थिक सहायता की। इस मौके पर जिला प्रमुख नामदेव चालक, तालुका प्रमुख रमेश पाटील उप ता. प्रमुख हनुमंत तेरूके ता. संघटक बाबू शेलके शहर प्रमुख रमेश माली आदि गणमान्य उपस्थित थे।
526 total views, 1 views today