मुंबई। शिवाजीनगर के मनपा स्कूल क्रमांक 4 में शिक्षारत महज 12 साल की चांदनी मोहम्मद रजा शेख की मौत हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले हो गई। इससे पूरे शिवाजीनगर में अफरा तफरी और हंगामा का माहौल है। मनपा का यह स्कूल बैगनवाड़ी में स्थित है। उसके माता पिता के अनुसार स्कूल में बांटी गई टैबलेट खाने के बाद सोमवार से ही उसकी हालत बिगड़ रही थी। और आज उल्टी होने के बाद उसे आनंन फानंन में हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।
शिवाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार को मनपा स्कूल में स्वास्थ्य से सबंधित कुछ टैबलेट्स का वितरण किया गया था। उक्त टैबलेट खाने के बाद चांदनी मोहम्मद रजा शेख की हालत बिगड़ने लगी। चांदनी ने अपने माता पिता से उल्टी होने की शिकायत की थी। उसके बाद आनंन-फानंन में उसे राजावाड़ी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन एडमिट होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे जोन 6 के पुलिस उपायुक्त शाहाजी उमप ने इस घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टी से स्कूल को खाली करा दिया।
इसके अलावा यहां शिक्षारत 196 छात्रों को राजवाड़ी हॉस्पिटल और 43 छात्रों का शताब्दी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया। जांच के बाद सभी छात्रों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा दवा और मिड-डे मील का नमूला ले कर त्वरित जांच के लिए भेज दिया है। बांटी गई दवाईयों की भी जांच की जा रही है। इस मामले को शिवाजीनगर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मौत का मामला दर्ज किया है। वहीं डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतिका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गिया गया है। इस मामले की जांच पीआई सुहास कांबले कर रहे हैं।
344 total views, 1 views today