संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर छिड़ी बहुमत की जंग के बीच शिवसेना ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। यही नहीं पार्टी ने 7 बजे मुंबई के हयात होटल में इन सभी 162 विधायकों की परेड कराने की बात कही है। शिवसेना (Shivsena) के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सभी एक हैं और साथ हैं। ग्रैंड हयात होटल में शाम 7 बजे देखें।’ संजय राउत ने अपने इस टैग में महाराष्ट्र के गवर्नर को भी टैग किया है।
संजय राउत ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘वी आर 162’। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक दरअसल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने गवर्नर को यह संदेश देने के लिए विधायकों की परेड कराने का प्लान बनाया है कि बीजेपी के विश्वास मत प्रस्ताव में असफल रहने पर उन्हें सरकार गठन के लिए बुलाया जाना चाहिए।
बता दें कि शनिवार को देवेंद्र फडणवीस के अचानक सीएम और अजित पवार के डेप्युटी सीएम की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था। दरअसल शुक्रवार की शाम को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार गठन पर सहमति की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन सुबह फडणवीस ने अजित पवार संग यह कहते हुए शपथ ले ली थी।
इसके तुरंत बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार का यह समर्थन निजी तौर पर है और हम शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद से ही अजित पवार को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि अब तक उन्होंने एनसीपी कैंप में वापसी की बात नहीं की है।
260 total views, 1 views today