मुश्ताक खान/ मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी शिया (Shia) समुदाय के लोगों ने अपने चौथे इमाम हजरत जैन -अल-आबेदीन अलैहिस्सलाम की याद में भव्य जुलुस निकाला और जमकर मातम किया। पिछले 21 वर्षों से मोहर्रम (Muharram) की 25 तारीख को इस जुलुस का आगाज कुर्ला पूर्व स्थित स्टेशन रोड पर खुर्शीद अली अंसारी की अध्यक्षता में किया जाता है। भव्य जुलुस में निसान और ताजिया को भी शामिल किया जाता है। इस जुलुस में बड़ी संख्या में बुज़ुर्गों के अलावा जवान, बच्चे और माहिलाओं ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 21 वर्षों से शिया समुदाय के लोगों द्वारा इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने यानी मोहर्रम की 25 तारीख को अपने चौथे इमाम हजरत जैन -अल-आबेदीन की याद में जुलुस निकालते हैं। इस जुलुस का आगाज कुर्ला पूर्व के स्टेशन रोड से किया जाता है, जो एस जी बर्वे मार्ग होते हुए अलीदादा स्टेट में आ कर खत्म होती है। इस जुलुस में मातम करने वालों को दस्ता-ए-अबू तालिब व समाज के लोगों द्वारा बिस्कुट, ग्लूकोज़, शरबत और पानी आदि पिलाया जाता है।
हालांकि दस्ता-ए-अबू तालिब की जानिब से इस जुलुस में शामिल होने वालों को खाना भी खिलाया जाता है। इस जुलुस को सफल बनाने में सैय्यद रईस अहमद रजा, खुर्शीद अली अंसारी, आजाद आर हुसैन (अज्जु भाई), सरदार हुसैन सैय्यद, सैय्यद एजाज (बबलू) और समीर सैय्यद (जेन) आदि ने अहम भूमिका निभाई।
451 total views, 1 views today