मुश्ताक खान/ मुंबई। देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले वीर जवानों के लिए एक फिल्मकार बहन की तरफ से आजादी के 74 वें महापर्व पर छोटी सी भेंट। जीरो फिल्म्स एंटरटेनमेंट (Zero Films Entertainment) के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म “शौर्य” की अभिनेत्री, राइटर एवं प्रोड्यूसर प्रिया मिश्रा हैं और इसके निर्देशक राजकुमार दास हैं।
इस फिल्म में प्रिया मिश्रा ने अपनी भावनाओं को देश के योद्धाओं के साथ साथ भारत की जनता तक पहुचने की कोशिश की है।
क्या कहती हैं प्रिया मिश्रा कितनी अजीब बात है, देश का एक लाल योद्धा जब शहीद होता है तो किसी की सुहाग लूटती है, किसी का भाई तो किसी का बेटा देश के लिए बलिदान दे जाता है। इन सभी स्याह पहलुओं को उन्होंने अपनी शार्ट फिल्म शौर्य में दर्शाने की कोशिश की है।
हालांकि प्रिया ने जांबाज बहना का किरदार बखूबी निभाया है। लेकिन उनके दिल में भी कहीं न कहीं कसक रह जाती है, प्रिया का मानना है कि यौद्धाओं की शहादत के बाद की हकीकत वे लोग ही बयां कर सकते हैं जिनपर गुजरी है। एक बहन का भाई लड़ाई के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेने के दौरान अपनी शहादत देता है। वह तिरंगे में लिपटा घर आता है तो एक बहन के दिल में क्या चिंगारी उत्पन्न होती है। इन्हीं बातों को प्रिया मिश्रा दर्शना चाहती हैं।
अभिनेत्री एवं इस फ़िल्म की निर्माता प्रिया मिश्रा अपनी शार्ट फिल्म “शौर्य” से बहुत खुश हैं।
भारतीय सेना को समर्पित इस फिल्म में प्रिया मिश्रा अपनी भाई की शहादत का बदला लेने के लिए सेना में जाने की प्रतिज्ञा लेती हैं। प्रिया ने इस फिल्म के जरिए अपने दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास किया है। जीरो फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की लाइव स्ट्रीमिंग आज दुनिया भर में देखी जा रही है और इसे अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
747 total views, 1 views today