प्रहरी संवाददाता/ नवी मुंबई। हाल ही में ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सानपाडा (Oriental College of education Sanpada) ने शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी (Science exhibition) का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी मे बी. एड (BEd) के छात्र और अध्यापक बड़ी संख्या में सहभागी बने। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्ठीकोण बढ़ाने के लिये किया गया।
ताकि उनके हौसले बुलंद रहें। बताया जाता है कि बी. एड प्राचार्या डॉ. रत्नी ठाकुर (Dr. Ratni Thakur) और विज्ञान शिक्षिका डॉ. पुष्पा तोरणे (Dr. Pushpa Torne) के मार्गदर्शन मे विविध प्रतिक्रिया प्रदर्शनी मे रखी गई थी। इस अवसर पर मा. मोरबीवाला और श्रीमती आसरा सौदागर प्रमुख अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। उन्होने प्रदर्शनी में से क्रमांक निकालकर छात्राओं को प्रमाणित किया।
645 total views, 1 views today