मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी सायन हॉस्पिटल के बिजली एवं यांत्रिक विभाग द्वारा श्री सत्यनारायण पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारियों व मरीजों ने भगवान का दर्शन किया व उनके चरणों में पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 वर्षो से लगातार दीपावली के बाद विधिवत रूप से सायन हॉस्पिटल (लोकमान्य तिलक महानगरपालिका सर्वसाधारण रुग्णालय व वैद्यकीय महाविद्यालय) में श्री सत्यनारायण की पूजा विभागीय स्तर पर की जाती है। आस्था के इस पूजा में हॉस्पिटल के डॉक्टर, शिक्षारत डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारी शामिल होते हैं और भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित करते हैं।
हॉस्पिटल के बिजली एवं यांत्रिक विभाग द्वारा आयोजित श्री सत्यनारयण पूजा कमेटी के संचालक मंडल में अध्यक्ष रामचंद्र सितकर, सचिव ललित पारकर, सलाहकार आनंद सालवी, खजांची तानाजी साकरे, गौरव देशमुख, नितिन शेडगे आदि शामिल हैं।
509 total views, 1 views today