मुंबई। मान्यताओं के अनुसार वसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती फाउंडेशन और नव झारखंड फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से मां विद्यादायिनी की पूजा की गई। मीरा रोड के पूनम गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार, बंगाल और स्थानीय नागरिकों ने मां सरस्वती के दर्शन किये व महाप्रसाद में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में मां सरस्वती फाउंडेशन का गठन किया गया है। इससे पहले भी यहां पूजा की जाती थी। लेकिन कोई बैनर नहीं था। इसे देखते हुए झारखंड और बिहार के लोगों ने मां सरस्वती फाउंडेशन का गठन किया। मां सरस्वती पूजा में बतौर मुख्य अतिथि शिवसेना के विधायक प्रताप नाईक और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राकांपा के युवा जिलाध्यक्ष साजिद पटेल आदि ने माता का दर्शन किया।
इस अवसर पर मां सरस्वती फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी गणमान्यों का पुष्पगुच्छ व मेडल देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र कुमार यादव, शंकर झा, नरेश यादव, त्रिलोकी यादव और और नव झारखंड फाउंडेशन के किशोरी राणा ने कहा की मां सरस्वती को विभिन्न नामों से जाना जाता है। वहीं मो. फारुक अंसारी, नारायण यादव, रवि कुमार झा तथा बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार, बंगाल और स्थानीय नागरीकों ने मां सरस्वती की वंदना की।
826 total views, 1 views today