मुश्ताक खान/ मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसायटी का 14वां स्थापना दिवस सानपाडा कॉलेज परिसर में सोमवार को काफी धूम -धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर जावेद खान व उनकी धर्म पत्नी हुमैरा खान, प्रबंध निदेशक वसीम खान के अलावा संस्थापक मंडल के अन्य सदस्य व चारों कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रोफेसर और छात्र मौजूद थे।
सानपाडा कॉलेज के स्थापना दिवस पर संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सिडको के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर जावेद खान ने सहयोगियों को आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा की मौजूदा समय में ओरिएंटल एजुकेशन सोसायटी (ओईएस) द्वारा चार कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में काफी कंपोटिशन है। इसके बावजूद यहां के छात्रों हर वर्ष एक के बाद एक इतिहास रचते जा रहे हैं। इसका श्रेय प्रो राव साहब व कॉलेज के अन्य सभी प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को जाता है। क्योंकि कमर्शियल और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यहां के छात्रों ने कई इतिहास रचे हैं। उन्होंने कहा की पिछले 13 वर्षों में ओईएस के चारों कॉलेजों ने काफी प्रगति की है। इस अवसर पर शायरी व संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
नवी मुंबई के सानपाडा कॉलेज परिसर में आयोजित स्थापना दिवस के साख साथ प्रो जावेद खान का जन्मदिन भी मनाया गया। यहां के छात्रों ने प्रो जावेद खान के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जौहर दिखाने वाले छात्रों को प्रो खान ने बतौर इनाम 15-15 सौ रूपये नगद भेंट की। इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर व राष्ट्रीय गान से किया गया। स्थापना दिवस पर प्रिंसिपल डॉ रतानी ठाकुर, डॉ प्रभाकर गायकवाड, प्रो हेजल जॉन, डॉ सुधा राठौड, प्रो हरजीत भट्टी और प्रो आईवीवाई गांगुली के अलावा कॉलेज से जुड़े सभी प्रोफेसर व छात्र मौजूद थे।
480 total views, 1 views today