मुंबई। साकीनाका पुलिस स्टेशन द्वारा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस पार्टी में करीब 300 रोजेदारों ने इफ्तार किया और उसके बाद नमाज अदा की गई। साकीनाका पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने बताया की इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जोन 10 के डीसीपी नवीनचंद्र रेड्डी और यहां के एसीपी मिलिंद खटाले भी मौजूद थे। इस अवसर पर एएसआई संतोष चौधरी और दिलिप सावंत को विशेष रूप से बुलाया गया था। चूंकि महकमें में उनकी सेवा समाप्त हो रही है। रोजा इफ्तार पार्टी में साकीनाका पुलिस स्टेशन के सभी पुलिसकर्मियों बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
434 total views, 1 views today