2500 साईं भक्तों ने उठाया लाभ
मुंबई। शिर्डी वाले साईं बाबा के जन्मोत्सव व मार्गशीष माह के अंतिम गुरूवार को अमरदीप मित्र मंडल द्वारा कुर्ला पूर्व के अलीदादा स्टेट में साईं भंडारा का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में आम जनता के साथ-साथ अभिनेता और नेताओं ने शुद्ध शाकाहारी भंडारा का लुत्फ उठाया। मंडल के अध्यक्ष भास्कर म्हात्रे ने बताया की इस भंडारा में करीब ढाई हजार लोगों ने भोजन किया।
अमरदीप मित्र मंडल द्वारा शिर्डी वाले साईं बाबा के 101वां जन्मोत्सव पर कुर्ला पूर्व स्टेशन परिसर में स्थित शंकर मंदिर के सामने साई भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। मार्गशीष माह के अंतिम गुरूवार को हुए भंडारा में स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों सहित करीब ढाई हजार लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कई साई भक्तों ने भंडारा में सहयोग भी किया।
मंडल के अध्यक्ष भास्कर म्हात्रे व अब्दुल कादर उर्फ डैनी भाई के सहयोग से हुए साई भंडारा में क्षेत्र के युवकों ने सहयोग के तौर पर आम व खास लोगों में भंडारे का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मिलिंद अन्ना कांबले, मौजूदा नगरसेवक कप्तान मलिक, पूर्व नगरसेवक बाला नाईक आदि भंडारे में शामिल हुए। कुर्ला पूर्व के साईं भंडारा में हिंदु- मुस्लिम पुरूष व महिलाओं ने सर्वधर्म की मिसाल कायम की। इस भंडारा में सभी ने एक दूसरे का भरपूर सहयोग किया।
1,239 total views, 1 views today