मुंबई। सामजिक संस्था ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कलामुद्दीन मंसूरी द्वारा गणेश विसर्जन के अवसर पर गणेश भक्तों के लिए मुफ्त महाप्रसाद वितरण के साथ ‘भजन-संध्या’ और स्वागत समारंभ कार्यक्रम का आयोजन 5 सितंबर 2017 को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक मार्वे रोड, ओर्लम चर्च, सेंट जोसफ स्कूल के बाजू में, मालाड (वेस्ट) मुंबई में किया गया है।
जिसमें फिल्म एक्टर गिरीश शर्मा, सुप्रसिद्ध गायिका श्रद्धा पांडे, राजन तिवारी, अनिल जायसवाल, राकेश यादव, राजेश कुशवाहा, रविन्द्र यादव, राज सोनी इत्यादि जैसे गायक-कलाकार लोगो को अपने मधुर स्वर द्वारा मंत्रमुग्ध करेंगे।
353 total views, 1 views today