मुंबई। शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर (Sachin Ahir) राकांपा छोड़ शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इसे राकांपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राकांपा के दिग्गजों का कहना है कि पार्टी से इतना कुछ मिलने के बाद भी अगर सचिन अहिर ने पार्टी छोड़ दी, तो अब किस पर भरोसा किया जाए! शिवसेना सचिन अहिर को भायखला (Byculla) सीट से विधानसभा चुनाव (Assembly elections) लड़ा सकती है।
बुधवार देर रात यह खबर उड़ी कि सचिन राकांपा छोड़कर शिवसेना (Shivsena) में जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह 11 बजे वह मातोश्री पहुंच गए। वहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) सहित कई और दिग्गज शिवसैनिकों ने सचिन अहिर का पार्टी में स्वागत किया। कयास लगाया जा रहा है कि अब मुंबई राकांपा की जिम्मेदारी पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को मिल सकती है।
राकांपा छोड़कर शिवसेना में शामिल होने पर सचिन ने कहा कि, मैं शिवसेना को आगे ले जाने का काम करूंगा, लेकिन राकांपा को तोड़ने का काम नहीं करूंगा। पिछले दिनों मैंने राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) से मुलाकात की थी, लेकिन मेरी पवार को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बताने की हिम्मत नहीं पड़ी, क्योंकि हमने पवार को भगवान माना है और वह आगे भी हमारे भगवान रहेंगे।
शिवसेना में सचिन के शामिल होने पर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी की पार्टी तोड़ने की शिवसेना की नीति कभी नहीं रही। अहिर अपनी खुशी से शिवसेना में शामिल हुए हैं और उन्हें कभी इस फैसले पर पश्चाताप नहीं होगा। हम जोड़-तोड़ की नहीं, बल्कि मन जीतने की राजनीति करते हैं।
697 total views, 1 views today