रायन स्कूल के ग्रेजुएशन समारोह में जुटी हस्तियां

मोंटेसरी के छात्रों ने जीता दर्शकों का दिल

संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर के रायन इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School, Chembur) में 10वां ग्रेजुएशन ऑफ मोंटेसरी समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मोंटेसरी के मासूम छात्रों ने एक से बढ़ कर एक जौहर दिखाए। छात्रों के एक्शन और भाषण ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके कारनामो से मेहमानों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी दंग रह गए। स्कूल द्वारा यहां के छात्रों को अंग्रेजी के साथ -साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान भी दिया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार 10वें ग्रेजुएशन ऑफ मोंटेसरी समारोह का उदघाटन रायन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर सोनल पिंटू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीँ यहां के छात्रों व अतिथियों ने राष्ट्रगान दोहराये। इस समारोह में मोंटेसरी के छात्रों ने हिंदी, मराठी, इंग्लिश में अलावा देश के अन्य भाषाओं में भी भाषण दिए। चेंबूर के आर सी मार्ग पर स्थित इंग्लिश मीडियम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।

स्कूल की प्रिंसिपल फिलोमीना डिसूज़ा की देख रेख में यहां के छात्रों को सभी गुण सिखाये जा रहे हैं। यहां के मासूम छात्रों ने देशभक्ति के अलावा मौजूदा परिस्थितियों पर नाटक, फैशन शो और देश के लगभग सभी राज्यों की विशेषताओं पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। मोंटेसरी के करीब एक हजार छात्रों में से 120 को अवार्ड देकर नवाज गया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में सुषमा गायकवाड़ , शिल्पा सिन्हा, अनुभव सिन्हा, नेहा ठक्कड़, डॉ. मदन मनमोहन, संतोष पांडेय, पुष्कर सिंह रावत, प्रभा ज्योती सिंह, मिलिंद बने, कैप्टन सुरेंद्र सिंह सेठी, बेबी सिंह और नितिन शेट्टी के अलावा छात्रों के अभिभावक मौजूद थे।

 912 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *