संवाददाता/ मुंबई। अंधेरी पूर्व मरोल सागबाग ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर (Omkareshwar Mahadev Temple) में पंडित अनिरुद्ध चतुर्वेदी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक का आयोजन समिति द्वारा किया गया। शिवभक्तों ने शिवलिंगपर बेलपत्र एवं धतूरा, पुष्प चढ़ाकर भोले नाथ का जलाभिषेक किया। इस अवसर उपस्थित जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयराय, गुलाब यादव, सुभाष यादव, जनार्दन यादव, कमलेश यादव, रामबिलास मौर्या, विपिन सिंह, राजबहादुर यादव, मोहन कांगने, उमाशंकर यादव, सुशील सिंह, बाबू अल्ले, दीपक लगाड़े, सुरेंद्र मिश्रा जी सहित तमाम रहिवासियो ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
411 total views, 1 views today