मुंबई। क्राइम ब्रांच के हफ्ता निरोधक दस्ते ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया है। उस पर बिल्डर को धमकी देकर 80 लाख रुपए मांगने का आरोप है। गोवंडी में एसआरए के अंतर्गत बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा था। गोवंडी में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट प्रशांत शंकर गुडेकर (45) ने बिल्डर के खिलाफ मनपा, एसआरए प्राधिकरण और महा रेरा में शिकायत की. बिल्डिंग निर्माण का कार्य रुक गया। जांच के बाद बिल्डर को बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति मिल गयी।
प्रशांत गुडेकर ने दोबारा बिल्डर के खिलाफ शिकायत की। इस बार उसने बिल्डर से शिकायत वापस लेने पर 80 लाख रुपए की मांग की। बिल्डर ने उसे 1 लाख रुपए टोकन के रूप में दिया। इसके बाद गुडेकर बिल्डर से और पैसे मांगने करने लगा। बिल्डर ने हफ्ता निरोधक दस्ते में आरटीआई एक्टिविस्ट गुडेकर के खिलाफ शिकायत की। हफ्ता निरोधक दस्ते के प्रभारी अजय सावंत की टीम ने ट्रैप लगाकर चेंबूर के शिवाजी चौक स्थित शुभ लक्ष्मी होटल से 4 लाख रुपए हफ्ता लेते हुए उसे गिरफ्तार किया।
450 total views, 1 views today