मुंबई। दक्षिण मुंबई के झवेरी बाजार में हथियारों से लैश लुटेरों ने सोने की ज्वेलरी कारखाने को लूट लिया। लुटेरों ने कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और उनके साथ मारपीट की। कारखाने में 6 कर्मचारी कार्यरत थे। हर वक्त व्यस्त रहने वाले झवेरी बाजार में लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत है। एलटी मार्ग पुलिस ने 7 लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। झवेरी बाजार के शेख मेमन स्ट्रीट स्थित सुतार चाल में सोने-चांदी के गहने बनाने के कारखाने हैं।
इस कारखाने में सौमण शंकर कारक सहित 6 कर्मचारी काम करते हैं। सौमण ने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है कि बुधवार की रात साढ़े दस बजे पिस्तौल और चाकू से लैश 7 लोग कारखाने में घुस आए। उन्होंने उनके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांध और मुंह पर चिकनपट्टी लगाकर बंधक बना लिया। इसके बाद कारखाने में रखे 36 लाख 83 हजार रुपए का सोना लेकर फरार हो गए। एलटी मार्ग पुलिस ने कर्मचारी सौमण के बयान के आधार पर लूट और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ज्वेलरी कारखाने के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। लूटेरे नकाब पहन कर कारखाने में दाखिल हुए थे। पुलिस कारखाने में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को लूट में कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों या पूर्व कर्मचारियों के शामिल होने का शक है। इससे पहले भी झवेरी बाजार के सोने के कारखानों में लूट की वारदात हुई है। एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाला झवेरी बाजार सहित पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरे से लैश है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
440 total views, 1 views today