मुंबई। मध्य रेल के एक आरपीएफ जवान ने तीनप बच्चों की जान बचा कर अपने कर्म और कर्तव्य दोनों का पालन किया। तीनों बच्चे स्कूल से छूट कर घर की तरफ जा रहे थे। आरपीएफ जवान का नाम सी योगेश कुमार है, जो भायखला में ड्यूटी तैनात है। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे भायखला स्टेशन के पास तीन स्कूली बच्चे पटरी पर चल रहे थे। उसी दौरान पटरी पर लोकल आती दिखाई दी और आरपीएफ जवान योगेश बच्चों पटरी से हटने के लिए चिल्लाया।
जवान की आवाज सुनते ही दो बच्चे प्लेटफार्म पर आ गए, लेकिन एक घबराहट के कारण नहीं आ पाया। स्थिति को समझते हुए योगेश ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पटरी पर जाकर बच्चे को प्लेटफार्म पर ले आया। आरपीएफ जवान ने विद्यार्थियों को विश्वास में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल में हुए लंचब्रेक के समय वहां से भाग निकले। बाद में आरपीएफ ने बच्चों को उसके परिजनों को सौंप दिया और स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी सूचित कर दिया।
364 total views, 1 views today