प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। विश्वसनीय सूत्रों की निशानदेही पर आरपीएफ दल और सतर्कता अधिकारियों ने रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले मंसूर शेख नामक आरोपी को चूनाभट्टी स्थित समर्थ नगर से धरदबोचा है। शनिवार को हुई इस कारईवाई में एलटीटी रेल पुलिस ने मानखुर्द स्थित उसके निवास से एक लैपटॉप भी जब्त किया है। जब्त लैपटॉप में ANMS नामक अवैध सॉफ्टवेयर है। इतना ही नहीं इसमें 53 व्यक्तिगत IRCTC यूजर आईडी का भी समावेश है।
मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी एन एम सावंत के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार और सतर्कता विभाग के एस के सिंह ने सूत्रों की निशानदेही पर शनिवार की सुबह चुनाभट्टी के समर्थनगर में छापा मार कर मंसूर शेख नामक आरोपी को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में आरपीएफ के जवानों ने मानखुर्द स्थित उसके निवास से एक लैपटॉप जब्त किया है। जब्त लैपटॉप में ANMS नामक अवैध सॉफ्टवेयर और इसमें 53 व्यक्तिगत IRCTC यूजर आईडी पाया गया।
पुलिस के अनुसार IRCTC यूजर आईडी के जरीये 19 लोगों के भविष्य के टिकटों की खरीदारी की गई है, जिसकी कीमत 61705 है। वहीं पिछले 575 लोगों के टिकटों की कीमत 1182370 बताई गई है। हालांकि जब्त लैपटॉप में एक अवैध सॉफ्टवेयर है, जिसमे 24, IRCTC पर्सनल यूजर आईडी थी, जिसके माध्यम से वह भविष्य के 37 टिकटों की खरीददारी की थी। उक्त टिकटों की कीमत 119035 और इससे पहले 77 टिकटों की कीमत 143170 बताई गई थी। आरपीएफ ने कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपी मंसुर शेख के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत एलटीटी पोस्ट नंबर 350/2019 का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है।
402 total views, 1 views today