मुंबई। सीएनजी की बढ़ी हुई कीमत के कारण आप को भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। रिक्शा एंव टैक्सी चालकों ने भाड़े में बढ़ोत्तरी की मांग की है, जिसके लिए उनकी तरफ से सोमवार को पत्र भी लिखा जाएगा। मांग अगर पूरी हो जाती है, तो मुंबईकरों को वर्तमान भाड़े से अधिक किराया देना होगा। हाल ही में महानगर गैस ने सीएनजी के मूल्य में 2 रुपए 66 पैसे की बढ़ोत्तरी की है, जिसके कारण सीएनजी की कीमत 49 रुपए 61 रुपए हो गई।
इस बढ़ोत्तरी के कारण ही रिक्शा-टैक्सी यूनियन ने 4-5 रूपए बढ़ोत्तरी की मांग की है। वर्तमान में रिक्शा के लिए 18 और टैक्सी के लिए 22 रुपए किराया देना होता है। यूनियन की तरफ से की गई मांग पूरी होने के बाद रिक्शा का नया किराया 22 रुपए और टैक्सी के लिए 26 रुपए देने होंगे। स्वाभिमान टैक्सी-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष केके तिवारी ने कहा कि दो बार सीएनजी की कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद हमने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को मुंबई यातायात कमिश्नर से मुलाकत कर 4-5 रुपए बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। कमिश्नर ने इस बारे में जल्द ही फैसला करने की बात कही है। इसके अलावा सोमवार को पत्र भी देने जा रहें हैं। मुंबई टैक्सीमेन्स युनियन के नेता ए.एल. क्वॉड्रोस का कहना है कि शहर में मेट्रो का काम शुरू होने के कारण यातायात की परेशानी बढ़ी है। इसके साथ ही सीएनजी पंप पर सीएनजी भराने के लिए भी लंबी लाइन लग रही है, जिस वजह से अधिक खपत होती है। इस पर अब सीएनजी के कीमत में हुई बढ़ोत्तरी ने और समस्या खड़ी कर दी है।
- मुंबई में रिक्शा-टैक्सी की संख्या
- रिक्शा- 1 लाख आठ हजार
- मौजूदा किराया-18 रु- मांग 21 रु
- टैक्सी की संख्या- 35 हजार
- मौजूदा किराया-22 रु- मांग 26 रु
391 total views, 1 views today