मुंबई। मुंबई की रहने वाली एक रिटायर्ड नर्स ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर एक शख्स ने उनसे 17 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से गिफ्ट वापस पाने के लिए उनसे कस्टम ड्यूटी के तौर पर पैसों की मांग की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘आरोपी से महिला की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। महिला आरोपी को नहीं जानती थी, लेकिन दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रहती थी। इसके बाद आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर लेकर वॉट्सऐप पर मैसेज शुरू कर दिया।’
पुलिसकर्मी ने बताया, ’10 से 31 जनवरी के बीच ठग ने उन्हें आश्वस्त किया कि उसे आई फोन, जूलरी और अमेरिकी डॉलर सहित अन्य गिफ्ट मिलेंगे। आरोपी ने गिफ्ट हासिल करने के लिए नेटबैंकिंग के जरिए पैसे भेजने को कहा। महिला ने आरोपी को कई किश्तों में कुल 17.2 लाख रुपये भेजे। यह राशि महिला को मिले पेंशन का एक बड़ा हिस्सा था।’ इस बारे में महिला के बेटे को पता चलने पर उसने पुलिस स्टेशन जाकर आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को हिदायत दी कि वह ठग के साथ फेसबुक पर चैटिंग जारी रखें, जिससे उसे ट्रैक किया जा सके। सीनियर इंस्पेक्टर अशोक जाधव ने बताया, ‘सीनियर सिटीजन ही इस तरह की घटनाओं में आसानी से शिकार हो जाते हैं। हम अपनी तरफ से लोगों को सतर्क करते रहते हैं।’
340 total views, 2 views today