मुंबई। सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ‘शक्ति जनहित मंच’ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ संजू द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन के ऑफिस मालाड (ईस्ट) में 22 अक्टूबर को किया गया था। जहां पर संस्था के साप्ताहिक मुखपत्र ‘शक्ति जनहित मंच’ का विमोचन बड़े शानदार तरीके से किया गया।
इस अवसर पर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ संजू, अभिजीत राणे, गजेन्द्र चौहान, फिल्म डायरेक्टर यूनियन के अध्यक्ष अशोक पंडित, ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज’ के अध्यक्ष बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, फिल्म अभिनेता राजन कुमार ‘चार्ली’, दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू), शैलेश श्रीवास्तव, एफ आर मिश्रा, राकेश मौर्या, रामजतन गुप्ता, राज शर्मा, रविंद्र दुबे, संजय सिंह, बृजेश चौबे, राजेश अंभवने इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर चार चांद लगाया। ‘शक्ति जनहित मंच’ की सम्पादिका शोभा जी श्रीवास्तव है तथा कार्यकारी संपादक गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ संजू हैं।
ज्यादातर फिल्म से जुड़े लोग होने के कारण यहां पर भी ‘मी टू’ पर चर्चा हुई। फिल्म यूनियन और फेडरेशन के लोगों ने फिल्म से जुड़े लोगों से अपील किया है कि जिनको भी कोई शिकायत किसी के भी खिलाफ हो वे पहले यूनियन या फेडरशन में आएं और अगर उनको इंसाफ ना मिले तो ही वे पुलिस या मिडिया के पास जाये, कुछ लोगों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही है,जोकि बहुत अफसोस जनक है।
677 total views, 1 views today