मुंबई। लाखों की चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए आरसीएफ पुलिस ने समाजसेवक के सहयोग से चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। इतना ही नहीं इस मामले में चोरी गए सारा माल भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पकड़ा गया नारेंद्र रविंद्र कडू उर्फ नाढु पर इससे पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका के एल यू गडकरी मार्ग पर स्थित विष्णुनगर में रहने वाला नारेंद्र रविंद्र कडु (22) ने इसी नगर के मोहम्मद मुखलिश खान के घर से नगदी सहित करीब सवा लाख के माल की चोरी की। इसकी शिकायत खान ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। चोरी हुए सामानों में एक एचपी का लैपटॉप, एक मोबाईल, कुछ जेवरात और 36 हजार रूपये नगद का समावेश है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। लेकिन कोई सुराग नहीं होने के कारण पुलिस अंधेरे में तीर चला रही थी। इस बीच नाढु चोरी का लैपटॉप व अन्य सामानों को बेचने के फिराक में मानखुर्द परिसर में भटक रहा था। इसकी भनक विष्णुनगर के रहने वाले स्थानीय समाजसेवक संदीप लांडगे को लगी। उन्होंने इस बात की जानकारी आरसीएफ पुलिस के सीनियर पीआई श्रीकांत देसाई को दी।
बता दें कि इस मामले के जांच अधिकारी पीएसआई हर्षद पाटील को नाढु द्वारा चोरी का माल बेचने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने दल के साथ मानखुर्द इलाके में जाल बिछाया और उसे सारे सामन के साथ धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले को आई पी सी धारा 457, 380 के तहत दर्ज कर नारेंद्र रविंद्र कडु उर्फ नाढु को आदालत मे पेश किया। पेशी के बाद न्यायाधीश ने विभिन्न चोरी के मामलों मे नाढु को दोषी पाते हुए जेल भेज दिया। जांच अधिकारी के अनुसार नाढु पर आरसीएफ पुलिस थाने में करीब आठ से दस चोरी केमामले दर्ज हैं। वह घरेलू चोरियों में माहिर है।
430 total views, 1 views today