मुंबई। वाशीनाका के धुरंधर मोबाइल चोर को सूत्रों की निशानदेही पर आरसीएफ पुलिस ने धर दबोचा है। दबोचे गए चोर के पास से पुलिस ने 6 कीमती मोबाइल हैंडसेट और 10 हजार रुपये बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे 24 अगस्त तक पुलिस में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बूटा सिंह महेंद्रपाल सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महेंद्र राजन चिन्नास्वामी 22 को तीन चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इतना ही नही पुलिस ने उसके पास से 6 मोबाइल हैंड सेट और 10 हजार रुपये भी बरामद किया है। दरअसल सिंह के घर से एक मोबाईल चोरी हो गई, इसकी शिकायत उन्होंने आरसीएफ पुलिस के सीनियर पी आई श्रीकांत देसाई से की थी। रिहाइशी इलाके से लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लिया। इस मुद्दे पर उन्होंने आरसीएफ ट्राम्बे डिवीजन के एसीपी बजरंग बंसोड़े से विचार विमर्श किया। इसके बाद ए पी आई हर्षेद पाटिल व उनके दल को यह काम सौंपा गया था।
पाटिल की टीम ने सूत्रों की निशानदेही पर महेंद्र राजन को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर 6 मोबइल हैंड सेट और उसके पास से पुलिस ने दस हजार रूपये जब्त किये हैं। पाटिल के अनुसार महेंद्र राजन मौज मस्ती और बड़े होटलो में खाने पीने के लिए चोरी करता था। इसकी अगली पेशी 24 अगस्त को है। पुलिस को शक है कि अगले रिमांड में चोरी के कुछ और मामलो का खुलासा हो सकता है।
314 total views, 1 views today