मुंबई। अस्पताल से आए एक फोन ने माँ बनने वाली नाबालिग युवती और उसके 37 वर्षीय कथित प्रेमी की पोल खोल दी है। इस मामले में आर सी एफ पुलिस ने कथित प्रेमी को ट्रॉम्बे से गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहाँ अदालत ने उसे 21 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। प्रेम प्रसंग के इस मामले में डॉक्टरों ने नाबालिग को बचा लिया लेकिन उसके बच्चे को बचाने में नाकाम रहे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की शाम शताब्दी हॉस्पिटल से आरसीएफ पुलिस स्टेशन में एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि लगभग 15 वर्षीय नाबालिग युवती मां बनने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन हाउस में ड्यूटी पर तैनात पीआई अन्ना पवार ने इस मामले की छानबीन शुरू की। जोन 6 ट्रांबे डिवीज़न के एसीपी बजरंग बंसोडे व आरसीएफ के सीनियर पीआई के मार्गदर्शन में पीआई अन्ना पवार ने इस मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पोस्को के तहत दर्ज कर लिया है।
छानबीन से पता चला की आरसीएफ टाउनशिप के गेट नंबर तीन परिसर में रहने वाले 37 वर्षीय सुनील (बदला हुआ नाम) से नाबालिग पूजा (काल्पनिक नाम) को प्यार हो गया। महीनों से चल रहे दोनों में प्रेम प्रसंग की भनक किसी को नहीं लगी। सुनील और पूजा दोनों पास पड़ोस के लोगों से नजरें चुराकर आपस में मिलते रहे, जिसका नतीजा अब सामने आया है। इस प्रेम का इतना भयानक नतीजा होगा, इसकी कल्पना तक दोनों ने नहीं की होगी। 15 साल की पूजा सात महीनों में मां बनने वाली थी।
शताब्दी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पूजा को बचा लिया लेकिन नवजात को बचाने में नाकाम रहे। पीआई अन्ना पवार ने आरोपी को ट्रांबे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहाँ अदालत ने उसे 21 अगस्त कर पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
513 total views, 1 views today