मुंबई। आरसीएफ पुलिस ने करीब 4 किलो गांजा के साथ यामीन शेख को चेंबूर कैंप के वाडवली गांव स्थित जरीमरी मंदिर के पास से धर दबोचा है। बताया जाता है कि करीब दो माह में यह तीसरा मामला है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय गांजा भांग के धंधे में लिप्त यामीन कमरुद्दीन शेख (27) हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंका करता था। लेकिन इस बार आरसीएफ पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहा। आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई को गुप्त सूचना मिली थी कि यामीन शेख इस बार गांजा का बड़ा खेप लेकर आने वाला है।
इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी देसाई ने एसीपी माने के मार्गदर्शन में पीआई सुनिल रसाल, एपीआई संजय जगताप, एपीआई शरद जाधव और पीएसआई हर्षद पाटील व अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गई। इस टीम ने फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर चेंबूर कैंप से सटे वाडवली गांव स्थित जरीमरी मंदिर के पास से यामीन शेख को 4 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ धर दबोचा। जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 हजार होगी। इस मामले की छानबीन एपीआई जगताप कर रहे हैं। जगताप ने बताया की इस गिरोह में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आरसीएफ पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से गांजा की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक महिला का भी समावेश है। पहले मामले में करीब आठ किलो और दूसरे मामले में डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था। मौजूदा समय में आरसीएफ पुलिस की टीम डीसीपी शाहजी उमप के नेतृत्व में काफी सक्रिय है।
398 total views, 1 views today