मुंबई। नेताओं के बेटे-बेटियों की शादी भी राजनीति के लिहाज से काफी मायने रखती है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित की शादी भी निमंत्रण के कारण सुर्खियों में है। राज ने अपने बेटे की शादी का निमंत्रण सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निमंत्रण नहीं दिया है। जिसकी राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। हालांकि बीजेपी के अन्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन, सत्यपाल सिंह , सीएम देवेंद्र फडणवीस आदि शामिल हैं। राज ठाकरे खुद दिल्ली जाकर राहुल गांधी को निमंत्रण देने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना दिल्ली दौरा टाल दिया और अपने दो सचिवों हर्षल देशपांडे और मनोज हाटे को दिल्ली भेज कर राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा। इसके बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में आघाड़ी में मनसे के शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं।
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी मिताली बोरुडे से 27 जनवरी को मुंबई में होगी। जिसमें बिजनेसमैन, नेता और ब्यूरोक्रेट्स शामिल हैं। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, मिलिंद देवड़ा को भी शादी का न्योता भेजा गया है। राकां के अजित पवार, सुनिल तटकरे, जयंत पाटिल को भी इस शादी के लिए न्योता भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शरद पवार को भी खास न्योता भेजा गया है। राज कुछ दिन पहले ही शादी का निमंत्रण देने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर भी गए थे।
419 total views, 1 views today