मुंबई में अगले 24 घंटे आफत की बारिश अलर्ट

मुंबई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुए 24 घंटे के समयावधि के दौरान कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं ने क्रमश: 44.2 मिलीमीटर और 27.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आईएमडी ने अनुमान व्यक्त किया है कि रविवार को पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश होगी जो मराठवाड़ा और विदर्भ दोनों क्षेत्रों के लिए विशेष लाभकारी होगी। यहां इस मौसम में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि मुंबई और इसके उपनगर ठाणे, पालघर और पुणे में एक जून और 24 जुलाई के बीच सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी मुंबई और आसपास के इलाकों में तकरीबन 200 एमएम बारिश हो सकती है। चेतावनी लाल रंग में जारी है, जिसका मतलब है कि संबंधित विभाग बेहद सतर्क रहें। जिन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें ठाणे, पालघर जैसे इलाके शामिल हैं। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया है कि भारी बारिश और सेंट्रल रेलवे के मुंबई पर जलभराव की वजह से 5 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और 6 के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

गुरुवार से जारी बारिश शुक्रवार की रात से तेज हो गई, जिसके कारण शुक्रवार और शनिवार को जहां लोकल और हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं, वहीं सड़कों पर जलजमाव होने के कारण भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक मुंबई शहर में 219, जबकि कोलाबा में 90 एमएम बारिश हुई। अब तक उपनगर में 1,800 एमएम से अधिक, जबकि शहर में 1,400 एमएम से अधिक बारिश हुई।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बने एक कम दबाव के क्षेत्र और बेहतर मॉनसून करंट के चलते भारी बारिश हो रही है। बारिश आगे भी जारी रहेगी। मौसम जानकार दिनेश मिश्र ने कहा कि जब भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता है, तो पश्चिमी तटीय इलाकों सहित मध्य इलाकों में अच्छी बारिश होती है। हाल में तैयार हुए सिस्टम के कारण मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।

इस बार मॉनसून देरी से मुंबई पहुंचा था, लेकिन सिस्टम ऐक्टिव होने के कारण अब तक काफी अच्छी बारिश हो चुकी है। सीजन की करीब 70 प्रतिशत बारिश मुंबई में दर्ज हो चुकी है, जबिक अभी मॉनसून आए एक महीने ही हुआ है। ऐसे ही बारिश हुई, तो सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।

कल्याण के पास जलभराव की वजह से बिल्डिंग में फंसे 9 लोगों को भारतीय वायुसेना के जवानों ने एयरलिफ्ट किया। सेना के अनुसार, उल्हास नदी के करीब इमारत की छत पर कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने बताया कि खबर मिलने के बाद वहां पहुंचकर 9 लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ले जाया गया।

समुद्र में पिकनिक मनाने गए दो डूबे
शुक्रवार शाम नालासोपारा से वसई, भुईगांव समुद्र बीच पर पिकनिक मनाने गए 6 युवकों में से दो युवक समुद्र में लापता हो गए। खबर लिखे जाने तक उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया। पुलिस, फायरब्रिगेड, कोस्टगार्ड और मछुआरों की टीमें तलाश में जुटी थीं। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा (पूर्व) के नागिनदास पाडा स्थित बाबा नगर निवासी सईम शेख (18) व सोहेल खान (18) अन्य 5 दोस्तों के साथ वसई (पश्चिम) के भुईगांव स्थित समुद्र किनारे पिकनिक मनाने गए थे। देर शाम समुद्र की लहरों में सईम शेख, सोहेल खान बह गए।

 

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *