साबले नगर में तोड़क कार्रवाई
मुंबई। कुर्ला पूर्व साबले नगर में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ा बनाने वाले कब्जाधारियों से रेलवे के एसएसई विभाग के अधिकारियों ने मुक्त करा लिया है। रेलवे के अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने नेहरूनगर पुलिस के कड़े बंदोबस्त में सात झोपड़ों को जमीनदोज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई विभिन्न शिकायतों के आधार पर की है। विभाग के निशाने पर और भी झोपड़े हैं, जिसे स्थानीय दादाओं ने कब्जा कर रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सटे साबले नगर परिसर में अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा कर कई दुकान व मकान बनवाया गया था। इनमें से दो पुराने व पांच नये झोपड़ों को रेलवे के अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। हालांकि अधिकारियों के निशाने पर और भी कई झोपड़े हैं जो रेलवे की निजी जमीन पर बने हैं।
इस कार्रवाई में रेलवे के एसएसई अतिक्रमण विभाग के अधिकारी अशोक कुमार व दिलीप जयसवाल सहित अन्य कई कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के नये झोपड़ों के साथ-साथ दो पुराने झोपड़ों को भी ध्वस्त किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार कुर्ला पूर्व के साबले नगर में रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद यहां के स्थानीय लोग फिर से अपना आशियाना बना लेते हैं। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि कुछ स्थानीय लोग रेलवे की जमीन पर कब्जा कर झोपड़ा बना कर बेच देते हैं या फिर उसे किराये पर दे कर मोटी रकम वसूलते हैं।
693 total views, 1 views today