मुश्ताक खान/ मुंबई। आधार ऐज होम इन दिनों ज्येष्ठ नागरिकों के लिए पनागाह बन गया है। बोरीवली पूर्व में स्थित आधार ऐज होम में श्रीराधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर से एक के बाद एक ज्येष्ठ नागरीकों को सेवा देने का सिलसिला जारी है। मौजूदा समय में ममतामयी राधे मां की महज आठ वर्ष की सुपुत्री रूहानी सिंह ने रविवार को बड़ी संख्या में वृद्ध महिला एवं पुरूषों को आपने हाथों से भोजन कराया।
गौरतलब है कि श्रीराधे मां चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से कभी उनके पुत्र भुपेंद्र सिंह उर्फ बंटी द्वारा ममतामयी राधे मां के सेवादारों की मदद से आधार ऐज होम में मौजूद लोगों की सेवा करते दिखाई देते हैं तो कभी उनकी लाडली रूहानी सिंह द्वारा भोजन कराया जाता है। बताया जाता है कि जरूरत पड़ने पर मुंबई के विभिन्न इलाकों में भूपेंद्र सिंह उर्फ बंटी खुद ही जाते हैं और हर वर्ग के लोगों की सहायता करते हैं। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि राधे मां की राह पर चल पड़ी उनकी लाडली को चौतरफा प्यार मिल रहा है।
आधार ऐज होम में आने वाले बुजुर्ग रूहानी सिंह को प्यार देने के साथ-साथ उन्हें दुआएं भी देते हैं। हाल ही में श्रीराधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक लाख रूपये का चेक केरल सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) तिरुवनंतपुरम के नाम से भेजा गया है। हालांकि रकम मिलने की पुष्टि केरल सरकार के संबंधित विभाग द्वारा किया जा चुका है। बाढ़ से प्रभावितों के लिए सोसायटी द्वारा गर्म कपड़ों के साथ-साथ भारी संख्या में खाद्य समाग्री भी भेजी गई।
ताकि जरूरतमंदों के काम आ सके। एक अन्य जानकारी के अनुसार राधे मां के खास सेवकों में टल्ली बाबाजी उर्फ नंदी जी का समावेश है। इसके अलावा मानखुर्द के बाल कल्याण नगरी में रह रहे अनाथ एवं सिंगल पेरेंट्स करीब 80 बच्चों को सोसायटी की ओर से शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ-साथ फल आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर गुप्तदान महाकल्याण के तहत आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए श्री राधे मां के पुत्र भुपेंद्र सिंह उर्फ बंटी द्वारा बड़े पैमाने पर कंबल व गर्म टी शर्ट का वितरण किया गया।
2,211 total views, 1 views today