मुंबई। केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए श्री राधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर से एक लाख रूपये का चेक केरल सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) तिरुवनंतपुरम के नाम से भेजा गया है। रकम मिलने की पुष्टि केरल सरकार के संबंधित विभाग द्वारा किया जा चुका है। इसके अलावा गर्म कपड़ों के साथ-साथ भारी संख्या में खाद्य समाग्री भी भेजा गया है। ताकि जरूरतमंदों के काम आ सके। यह जानकारी उक्त सोसायटी के सेवक नंदी जी ने दी।
केरल में प्रलयकारी बाढ़ का तांडव अब भी जारी है। इससे हस्ते खेलते परिवार बाढ़ के कारण तबाही के कगार पर आ गए हैं। इसे देखते हुई ममतामयी श्री राधे मां के आदेश पर श्री राधे मां चैरिटेबल सोसायटी की ओर से एक लाख रूपये के साथ बड़े पैमाने पर वस्त्र और अनाज भेजा गया है। ताकि बाढ़ पीड़ितों की थोड़ी-बहुत सहायता हो सके।
राधे मां के भक्त व महाराष्ट्र स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि श्री राधे मां द्वारा हमेशा जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता की जाती है। गर्ग ने बताया कि श्री राधे मां द्वारा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हम विशेष योजना बना रहे हैं। इस योजना के तहत जल्द ही बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जाएगी।
640 total views, 1 views today