मुंबई। नव वर्ष और दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर राधे मां ने काफी सादगी के साथ अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ दिवाली मनाई। दिवाली के पावन अवसर पर उनके कई भक्तों ने राधे मां का दर्शन करने के बहाने इस समारोह में शामिल हुए। नव वर्ष और प्रकाश के इस पर्व पर राधे मां ने कहा की सभी को प्रभू श्री रामचंद्र के जीवन से सीख लेनी चाहिए।
मां दुर्गा की अवतार कहलाने वाली राधे मां हमेशा चर्चाओं में रहीं हैं, अब अपनी सादगी की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं हैं। मौजूदा समय में भी उनके भक्तों की कमी नहीं है। दीपावली के पावन अवसर पर राधे मां ने अपने चिर-परिचित अंदाज में परिवार के सदस्यों व अपने भक्तों को प्रभू श्री रामचंद्र के जीवन पर आधारित कुछ बातें सुनाई। इस अवसर पर उनके दोनों बेटे और बहुओं के अलावा संजीव गुप्ता, अनिल गर्ग, श्रीमती आरती अनिल गर्ग, जगमोहन गुप्ता, राकेश पुरोहित, कविता गुप्ता, रीता पुरोहित, मनोज गुप्ता, अभिषेक और हरियाणा की प्रसिद्ध कांता अलारिया भी मौजूद थी।
359 total views, 1 views today