मुंबई। कुरैशी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए विशेष समारोह का आयोजन गोरेगांव पश्चिम के सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल में रखा गया है। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष एजी खोखर ने दी है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी की सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में मुंबई महाराष्ट्र सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में कुरैशी समाज के लोग आने वाले हैं।
सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल की सातवीं मंजिल पर स्थित शेरेमोनिया बैंकट्स में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेरिया करेंगें। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान ट्रांसपोर्ट विभाग के जमील अहमद करैशी और हाजी दाऊद खान होंगें। इस समारोह में कुरैशी समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा काउंसिलिंग भी किया जाएगा।
373 total views, 1 views today