समाज के लिए समर्पित कुरैशी ट्रस्ट

मुंबई। काफी पुराना मुहावरा है ”सांच को आंच क्या” कुछ ऐसा ही कुरैशी एजुकेशनल ट्रस्ट के सदर और उनके सहयोगी करने पर उतारू हैं। कहते हैं की जुनून और जज्बा रोकने से नहीं रुकता, वो कहीं न कहीं रंग दिखाता ही है। कुछ ऐसा ही मौजूदा आठ सदस्यों वाले इस ट्रस्ट के सदस्यों ने किया है, राजस्थान की सरजमीं से जुड़े कुरैशी ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने ”फजर” नाम की एक मैगजीन भी लॉन्च किया है। जो कि सिर्फ और सिर्फ अपने समाज की रहनुमाई करेगा।

फजर नाम की इस मैगजीन की लॉचिंग के अवसर पर मुंबई महाराष्ट्र सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में समाज के नुमाइंदे, रहबर और खास मेहमानों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ट्रस्ट के सदर जनाब एजी खोकर की सदारत में फजर की लॉचिंग हुई, इस दौरान गोरेगांव पश्चिम के सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल की सातवीं मंजिल समाज के लोगों से खचाखच भरा हुआ था। फजर के यादगार लम्हों को हर कोई अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था। इनमें कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई ग्रुप फोटो निकाल रहा था।

बहरहाल इस दौरान मुंबई में राजस्थान की झलक देखी गई। कुरैशी एजुकेशनल ट्रस्ट ने समाज के लोगों के हित में जिन मुद्दों को उठाया है, वह काबिले तारीफ है। ट्रस्टियों के इस कदम की सराहना समाज के लोगों के साथ-साथ दूसरे समाज के लोग भी कर रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर ट्रस्टियों ने समाज के लोगों के लिए खास समारोह का आयोजन मुंबई में किया।

ताकि इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें। ट्रस्टियों की उम्मीदों के मुताबिक महाराष्ट्र सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में कुरैशी समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। गोरेगांव पश्चिम के सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल में संपन्न हुए इस आयोजन में पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया गया।

गौरतलब है कि कुरैशी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में ”फजर” नामक मैगजीन का विमोचन भी किया गया। यह मेगजिन कुरैशी समाज के लोगों के काम-काज व जीवन पर आधारित विषयों की जानकारी हर माह देगी। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष एजी खोकर ही फजर केसंपादक हैं। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मुंबई व राजस्थान के कुल आठ व्यवसायियों ने खुद को समाज के लिए समर्पित किया है। इस मौके पर शिक्षा से जुड़ी बातों पर विशेष चर्चा की गई और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रूप रेखा भी बनाई गई। इस समारोह में अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे।

सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल के शेरमोनिया बैंकेट्स में संपन्न हुए कुरैशी ट्रस्ट के समारोह में राजस्थान से विशेष तौर से पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलीया, दाउद कुरैशी, मुस्तफा कुरैशी, जमील अहमद कुरैशी (आरएएस) के अलावा शिक्षित महिला एवं युवतियों में मौजूद थे। इन गणमान्यों के अलावा बड़ी संख्या में मुंबई, महाराष्ट्र सहित राजस्थान से कुरैशी समाज के लोग आए थे। इस ट्रस्ट में जनाब एजी खोकर, नजरुद्दीन बडगुजर, मो. अली ब्योपारी, इस्माईल खत्री, मकबूल खत्री, मो. रफीक भाटी, तहसीन शाहेद, मो. सादिक बेहलीम और मुस्तफा कुरैशी हैं।

 407 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *