मुंबई। कुरैशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा समाज के लोगों के लिए आयोजित विशेष समारोह में मुंबई, महाराष्ट्र सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में कुरैशी समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। गोरेगांव पश्चिम के सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल संपन्न हुए इस आयोजन में शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया।
गौरतलब है कि कुरैशी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में ”फजर” नामक मैगज़ीन का विमोचन भी किया गया। यह मैगज़ीन कुरैशी समाज के लोगों के काम-काज व जीवन पर आधारित विषयों की जानकारी हर माह देगी। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष एजी खोकर ही फजर के संपादक हैं। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मुंबई व राजस्थान के कुल आठ व्यवसायियों ने खुद को समाज को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।
इस मौके पर शिक्षा से जुड़ी बातों पर विशेष चर्चा की गई और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रूप रेखा भी बनाई गई। इस समारोह में अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। सेंट जॉन यूनिवर्सल स्कूल के शेरमोनिया बैंकेट्स में संपन्न हुए कुरैशी ट्रस्ट के समारोह में राजस्थान से विशेष तौर से पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलीया, दाऊद कुरैशी, मुस्तफा कुरैशी, जमील अहमद कुरैशी (आरएएस) मौजूद थे। इन गणमान्यों के अलावा बड़ी संख्या में मुंबई, महाराष्ट्र सहित राजस्थान से कुरैशी समाज के लोग आए थे।
425 total views, 1 views today