अनिल बेदाग/ मुंबई। स्टेट ऑफ़ कतार की मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार मुंबई में कतार वीज़ा सेंटर का उदघाटन मुंबई में स्टेट ऑफ़ कतार के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत हिज एक्सेलेन्सी मि. सैफ बिन अली अल मोहन्नदी द्वारा किया गया। नई दिल्ली में कतार वीज़ा सेंटर का उदघाटन किए जाने के बाद अब मुंबई में यह सेंटर शुरू किया गया है और साथ ही कोची, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता में भी 5 कतार वीज़ा सेंटर्स जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
नए कतार वीज़ा सेंटर में स्टेट ऑफ़ कतार के लिए वर्क वीज़ा के आवेदकों के लिए वर्क कॉन्ट्रैक्ट्स पर डिजिटली हस्ताक्षर करना, अपने बायोमेट्रिक्स दर्ज करना और अनिवार्य मेडिकल टेस्ट्स करवाना यह सभी सेवा-सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी, इस तरह से आवेदकों का समय बचेगा और सभी काम सुविधापूर्ण तरीके से पुरे किए जा सकेंगे।
वर्क वीज़ा आवेदकों को उनके वीज़ा की पूरी प्रक्रिया में से सबसे आवश्यक और अहम् हिस्से को अपने देश में ही (यहाँ पर भारत) पूरा करने की सुविधा का उद्देश्य प्रस्तावित कर्मचारिओं को सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उनके अधिकार दिलाना है। वीज़ा आवेदकों के लिए अधिकतम पारदर्शिता, पता लगा पाने की क्षमता, सुधारित कपट-विरोधी उपाय और सुरक्षा प्रणाली सुनिश्चित करनेवाले अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार इस वीज़ा सेंटर का कार्य चलेगा।
यह सेंटर सोमवार से शुक्रवार सुबह साडेआठ बजे से शाम साडेचार बजे तक खुला रहेगा। मुंबई में स्टेट ऑफ़ कतार के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत हिज एक्सेलेन्सी मि. सैफ बिन अली अल मोहन्नदी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुंबई में कतार वीज़ा सेंटर का उद्घाटन करके हमारे उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारी और महाराष्ट्र राज्य शासन के प्रति हम आभार और सराहना व्यक्त करते हैं।
308 total views, 1 views today