मुंबई। आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई ने फिर से क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस को सहयोग करें। इससे पहले मुहल्ला कमेटी व अन्य बैठकों में भी उन्होंने इस बात को कई बार दोहराया है कि संदिग्ध लोग या सामान पर नजर पड़ते ही पुलिस को सूचना दें।
मुंबई का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र आरसीएफ पुलिस की हद में है। यहां देश की बहूराष्ट्रीय कंपनियों का जाल बिछा हुआ है। इस लिहाज से यहां की बहूराष्ट्रीय कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय नागरीकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। ऐसे में पुलिस को सहयोग नहीं देने व कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। वरिष्ठ अधिकारी देसाई ने सुरक्षा के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस की हद में रहने वाले सभी नागरीकों से अपील किया है कि कीमती सामानों को बैंक के लॉकर में रखें।
इसके अलावा नौकर रखने से पहले उसकी छानबीन करें साथ ही उसके गांव आदि का पता लेकर पुलिस को दें। ताकि अनहोनी को टाला जा सके। 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपना जौहर दिखा चुके हैं। देसाई ने कहा है कि कोई भी मकान मालिक अपने दुकान या मकान को किराये पर देने की लिखित सूचना आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दें। ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा खाड़ी देशों में नौकरी के चक्कर में यहां रह रहे लोगों को भी अपने आने-जाने की सूचना पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कहा की आरसीएफ पुलिस की हद में जितनी भी सोसायटियां हैं सभी की बेहतर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। देसाई ने कहा की मौजूदा समय में इस इलाके की अधिकांश सोसायटियों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं। ऐसे में हादसों को टालना या हादसे के आरोपियों को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन हो जाता है।
1,534 total views, 1 views today