मुंबई। ‘बोईसर-पालघर पत्रकार संघ’ द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एमआईडीसी टीमा हाल, नवापुर रोड, बोईसर (पश्चिम) में किया गया था, जो कि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन चिंचणी- तारापुर एजुकेशन सोसायटी के रजनीकांत भाई श्राफ थे और कार्यक्रम का संचालन चिंचणी कालेज के प्रो. संजय घरत ने किया।
इस अवसर पर बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला एवं समस्त व्यास पीठ पर विराजमान विशिष्ट जनो का सत्कार अन्य पदाधिकारियों के हस्तों से पुष्प गुच्छें तो कार्यक्रम में सम्मिलित सभी स्नेहिल जनों को कलम एवं गुलाब के फुल देकर सदस्यों से स्वागत किया।संघ ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सातपाटी के मिलन शंकर तरे की अनुपस्थिति में उनके आई एवं भाऊ को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिंह समेत ट्राफी समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों की संयुक्त मंच से भेंट किया। समारोह में भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र मिश्रा की ओर से जिले के राष्ट्रीय पत्रकारिता रत्न पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ श्री रामप्रकाश निराला, ओमप्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह, प्रमोद गजभिए को दी गयी।
समारोह में बबन जाधव, अजित राणे,नितिन अग्रवाल (सभी औद्योगिक परिक्षेत्र), सोमनाथ कदम (पुलिस उपनिरीक्षक बोईसर) दिनेश अंभोरे (सहा.अग्निशमन अधिकारी तारापुर), महेंद्र सिंह (आधार प्रतिष्ठान), रविंद्र मिश्रा (भारतीय प्रेस आयोग), नंदन मिश्रा (केसीएन क्लब), रफीक घांची, डी.वी.पाटील, वी.पी.मराठे, जयवंत अहिरे, प्रविण पाटील, प्रमोद तिवारी, गणेश पांडेय, ज्ञानेंद्र पांडेय असगर शेख इत्यादि वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया।
2,320 total views, 1 views today