ठाणे। जिले में अदालती सुनवाई के दौरान घर का खाना खाने से मना करने पर दो विचाराधीन कैदियों ने एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। ठाणे (Thane) नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार की है। एसआई सुधीर वाघ (57) और अन्य पुलिसकर्मी नौ विचाराधीन कैदियों को सुनवाई के लिए अदालत लेकर गए थे।
अदालत में सुनवाई का इंतजार कर रहे दो दोनों आरोपियों महेन्द्र जयप्रकाश सिंह और इमरान हुसैन खान ने पुलिसकर्मियों से घर से लाया गया खाना खाने की अनुमति मांगी, जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया। दोनों पर हत्या के प्रयास और हथियार कानून के तहत मुकदमा चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने जब दोनों को उनके परिजन द्वारा लाया गया घर का खाना खाने से मना कर दिया तो, उन्होंने बाघ पर कथित तौर पर हमला किया, उन्हें अपशब्द कहे और हिरासत से भागने की धमकी दी। वाघ ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
432 total views, 1 views today