पुलिस की पकड़ से दूर मंदिर के आभूषणों का लूटेरा पुजारी
मुश्ताक खान/ मुंबई। घाटकोपर पश्चिम स्थित असल्फा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में 6 माह पूर्व बड़े पैमाने पर चोरी हुई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घाटकोपर पुलिस ने चोरी के आरोप में विकास सियाराम तिवारी के ससुर ब्रिज कल्लू मिश्रा को गिरफ्तार किया था। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। यहां कल्लू मिश्रा ने पुलिस को बताया कि तिवारी उसके संपर्क में नहीं है।
गौरतलब है कि घाटकोपर पश्चिम के एनएसएस रोड पर स्थित असल्फा के संकट मोचन हनुमान मंदिर से भगवान श्री कृष्ण के डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण तथा धार्मिक ग्रंथ देवी की साड़ियां एवं अन्य सामान चोरी हुई थी। इस मामले में घाटकोपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी विकास सियाराम तिवारी को सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच शुक्रवार को स्थानीय विधायक नसीम खान ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर चोरी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों से बात कर मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व जन्माष्ठमी से पहले चोरी गए आभूषणों को बरामद कर मंदिर ट्रस्ट के हवाले करने पर जोर दिया।
फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। नसीम खान ने उपस्थित जनसमुदाय को आश्वासन दिया कि कृष्ण जन्माष्ठमी जल्द ही आ रही है। इसलिए आभूषणों का मिलना जरूरी है। ताकि जन्माष्ठमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा सके। इसके लिए वे प्रयास करेंगे। बता दें कि विकास सियाराम तिवारी को मंदिर के महंत ने कुंभ मेले के दौरान 2 महीने के लिए यहां बतौर पुजारी रखा था। इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया।
842 total views, 1 views today