मुंबई। महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार नाराज दुग्ध उत्पादक किसानों को खुश करने के लिए अगले तीन दिन में दूध के दाम बढ़ाने जा रही है। यह जानकारी दुग्ध विकास मंत्री महादेव जानकर ने दी है। महादेव जानकर ने बताया कि किसानों से दूध खरीद की नई दरें तय हो गई हैं।
इसके मुताबिक गाय के दूध की दर 24 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 27 रुपये और भैंस के दूध की दर 33 रुपये से बढ़ाकर 37 रुपये की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से दूध खरीदने वाले सभी दुग्ध संघों को किसानों से इसी दर पर दूध खरीदना होगा। दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि आगामी 13 तारीख को सरकार दूध की इन दरों की घोषणा करेगी।
उनके मुताबिक दुग्ध उत्पादक किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, क्योंकि सरकार को किसानों की चिंता है और सरकार हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। इसके अलावा जानकर ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार ने किसानों के फायदे के लिए दूध की दरें बढ़ाने का फैसला किया है, वहीं सरकार दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं के बारे में भी विचार कर रही है। सरकार इस पर विचार कर रही है कि इस दर वृद्धि से मिडल क्लास को तकलीफ न हो।
306 total views, 1 views today