मुंबई। सायन कोलीवाडा स्थित सरदार नगर के प्रांजल को-ऑप हाउसिंग सोसायटी को स्वच्छता अभियान से सराहनीय योगदान देने के एवज में ईसीओ रॉवस नामक गैरसरकारी संस्था द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर गौरवांवित किया है। इससे सोसायटी के लगभग सभी महिला पुरूष सदस्य बेहद खुश हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदार नागर नंबर एक एमएचबी कॉलोनी के 64 सदस्यों वाली प्रांजल सोसायटी के लोगों ने स्वच्छता अभियान में एक कदम आगे बढ़कर काम किया है। इस सोसायटी की महिलाएं, पुरूष और बच्चों ने एक दूसरे के कांधे से कंधा मिलाकर काम किया है। इस सोसायटी से निकलने वाले गीला कचरा को संयंत्र के जरीये खाद बनाने में सफलता पाई है।
यहां के लोगों की लगन व मनपा के कार्यों में सहयोग को देखते हुए गैरसरकारी संस्था ईसीओ रॉवस ने सोसायटी को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र से नवाजा है। यह संस्था मनपा के साथ मिलकर काम करती है। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों के अलावा विरोधी पक्ष के नेता व नगरसेवक रविराज और मुरुगन मला के भाई आदि गणमान्य मौजूद थे।
378 total views, 1 views today