मुंबई। सिख समुदाय के श्रद्धालुओं 2 नवंबर के तड़के ”गुरूनानक देव ” की जयंती से पूर्व गुरूद्वारा साहेब द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बोरिवली पश्चिम के साईबाबा नगर से होते हुए चिकूवाड़ी के गुलमहर सोसायटी स्थित सिंह हाउस बंगला नंबर 9 पर पहुंची।
गुरूनानक देव की परम भक्त राधे मां ने प्रभात फेरी में शामिल सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया व सभी को नाश्ता आदि कराया व खुद भी इसफेरी में शामिल हो गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ”गुरूनानक देव ”की जयंती 4 नवंबर को है। इससे पहले बोरिवली पश्चिम के साईबाबा नगर स्थित गुरूद्वारा साहेब दरबार द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें राधे मां भी शामिल हुई।
प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं द्वारा यह गुनगुनाया जा रहा था कि ”सदगुरू नानक दॉ मिठी धुंध जग चन्ना होए” इसी स्लोगन के साथ प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का दौर किया। सुबह पव फटने से पहले शुरू हुई प्रभात फेरी में राधे मां करीब 27 वर्षो से अपना योगदान देती आ रहीं हैं, इस तरह हर साल उनके निवास से होते हुए प्रभात फेरी गुरूद्वारा साहेब दरबार पहुंचती है। गुरूनानाक देव की जयंती से पूर्व राधे मां द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई है।
329 total views, 2 views today