मुंबई। चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका की बदहाल सड़क की तस्वीर, करीब 100 मीटर के सड़क पर 200 गड्ढे मनपा के दावों पर सवालिया निशान खड़े करता है। मनपा के अधिकारियों द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि शहर व उपनगरों की अधिकांश सड़कों की मरम्मति कर दी गई है।
लेकिन पिछले डेढ़ माह से वाशीनाका के इस्लामपुरा के सामने की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस दौरान मनपा के रोड एंड ब्रिज विभाग के अधिकारियों का दौरा भी हुआ लेकिन मामला ज्यों का त्यों है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी खुद की पीठ थपथपाने वाले मनपा के अधिकारी बेशर्म है या मोटी…?
310 total views, 1 views today