मुंबई। महज 16 साल का अभिषेक राम संजीवन तिवारी 17 मई 2018 शाम 7: 30 से लापता है। साकीनाका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत काजू पाड़ा के शिव मंदिर के पास बौद्ध पांडू कुटीर में रहने वाले अभिषेक तिवारी की माताजी का रो-रो कर बुरा हाल है।
उसके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमें में है, अगर किसी सज्जन को अभिषेक के बारे में कोई भी सूचना हो तो साकीनाका पुलिस स्टेशन या अभिषेक के पिता के मोबाइल क्रमांक 9930079863, 8850883117 पर संपर्क करें। सही सूचना देने वाले या अभिषेक को घर तक पहुंचाने वाले को उचित इनाम व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
436 total views, 1 views today