साभार/ मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) के खाताधारकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पीएमसी बैंक के खाताधारक रविवार को मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। भारी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। मातोश्री के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे पीएमसी बैंक के कुछ खाताधारकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दरअसल प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि बैंक में जमा उनकी मेहनत की कमाई को जल्द से जल्द वापस दिलाया जाए। सितंबर में सामने आए इस घोटाले के बाद से अभी तक पीएमसी बैंक के वरिष्ठ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों और एचडीआईएल समूह के शीर्ष अधिकारियों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को विरोध प्रदर्शन के बीच पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के निवेशकों का एक दल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिला। इस मुलाकात में पीएमसी से जुड़े मुद्दे उठाए गए। निवेशकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतें रखीं।
354 total views, 1 views today