मुंबई। वाशीनाका की तंग सड़कों पर मनपाकर्मियों द्वारा खोदा गया गड्ढा अब जानलेवा साबित हो रहा है। करीब एक माह पहले मनीष विजय काम्प्लेक्स व भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय के सामने मनपा कर्मियों ने इस गड्ढे को खोदा था, लेकिन उसे पाटा नहीं गया। जिसके कारण इस गड्ढे से हमेशा वारदात होती रहती है। इस गड्ढे के पास से गुजरना खतरनाक हो गया है। हैवी ट्रैफिक होने के कारण यहां के लोग पहले से ही परेशान हैं। खास तार से छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं के लिय यह रास्ता सर दर्द बन गया है।
गौरतलब है कि एक तरफ मनपा द्वारा मुंबई सहित उपनगरों के गड्ढों को भरने का दावा किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ मनपाकर्मियों द्वारा खोदा गया गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित मनीष विजय कॉम्प्लेक्स के सामने वार्ड क्रमांक 147 में स्थित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय के सामने मनपाकर्मियों ने अपने जरूरत के तहत गड्ढा खोदा था।
इसके बाद उक्त गड्ढे में मामूली मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया। जो कि भारी बारिश के कारण कुछ मिट्टी बह गया व कुछ इस गड्डे में समाहित हो गया। इसके बाद यह गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। क्योंकि एक तरफ तंग सड़क और दूसरी ओर यह गड्ढा? जबकि इस गड्ढे से महज चार मीटर की दूरी पर मनपा का मेंटेनेंस कार्यालय है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इसी कार्यालय के कर्मियों द्वारा गड्ढा खोदा गया था। बता दें कि इसी गड्ढे से सटे एक तरफ मेंटेनेंस विभाग का कार्यालय है वहीं दूसरी तरफ साई बाबा का मंदिर भी है। इसके बाद मौजूदा मनपा कर्मियों की लापरवाहियों के कारण मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक स्कूली छात्र उक्त गड्ढे में गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों ने उठाया, वह बच्चा स्कूल जाने के बजाए रोते हुए अपने घर गया।
354 total views, 1 views today