मुंबई। सोमवार को देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के नांदेड जिले में बिका। वहां पेट्रोल 92.19 रुपये और डीजल 79.78 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 89.44 और डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर बिका। महाराष्ट्र के 13 जिलों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये से ज्यादा हो गई है। इससे फडणवीस सरकार पर राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने का दबाव बनता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा और अंडमान-निकोबार में सबसे कम है।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पहले ही कह चुके हैं, ‘महाराष्ट्र ने सबसे पहले पेट्रोल और डीजल से कीमतें कम कीं थीं। हमारी देखा-देखी ही दूसरे राज्यों ने कदम उठाया। जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक में मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करूंगा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाए।’
विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने फडणवीस सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम 5 रुपये कम करने की मांग की है। उन्होंने तर्क दिया है कि राज्य की फडणवीस सरकार पहले से ही सूखे के नाम पर दो रुपये शुल्क वसूल कर रही है। इसके अलावा, 3 रुपये कर कम करें। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने से भी राहत मिलेगी।’ एआईएमटीसी के अध्यक्ष बाल मिलकित सिंंह ने कहा ,’महाराष्ट्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करना चाहिए। इनकी बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा परेशान ट्रांसपोर्टर हैं।’
520 total views, 1 views today